जनपद शामली के कांधला पुलिस ने 4 दिन पहले हुआ हत्याकांड का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामला जनपद शामली के कांधला थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद का है। 4 दिन पहले पुलिस को सूचना मिली थी कि आम के बाग में एक 25 वर्षीय युवक का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। सोमवार को पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए कस्बे के मोहल्ला मिर्च का निवासी गुलफाम नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। इस दौरान आरोपी ने बताया कि मृतक युवक के उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध थे। जिसके बाद उसने युवक को शराब पिलाकर गला दबाकर हत्या कर दी और मरता का मोबाइल पास के ही खेत में मिट्टी में दबा दिया आरोपी की निशानदेही पर बरामद करते हुए आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।