सीहोर एमपी इछावर में अब अनलॉक में दी कोरोना ने दस्तक जिस इछावर मैं लॉकडाउन के अंतर्गत एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया। उसी इछावर में अनलॉक की प्रक्रिया में 1 सप्ताह में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। इछावर के वार्ड क्रमांक 5 कुमार मोहल्ला निवासी महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। एक महिला की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से इछावर मे हडकंप मच गया। महिला ने इछावर मैन बाजार में एक प्राइवेट क्लीनिक पर दो दिन अपना इलाज भी कराया था, उस डॉक्टर का भी सैंपल लिया गया। वही महिला पड़ोस में ही खाना बनाने जाती थी वहां के लोगो के सैंपल लिया गया है तथा महिला का पुत्र एक कपड़े की दुकान पर कार्य करता था उसका भी सैंपल लिया गया है। डॉ भारत भूषण शर्मा ने की पुष्टि घर घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच की कर रही है इसी दौरान महिला का मामला सामने आया उसकी जाँच की तो वह कोरोना पॉजेटिव निकली अब इछावर मे कोरोना पाजिटिव की संख्या 3 हो गई है।