सीहोर सीहोर में फिर दी कोरोना ने दस्तक 2 पॉजिटिव मिले, CMHO डॉ सुधीर देहरिया ने की पुष्टि। एक सेकडाखेड़ी इलाके में मिला, तो दूसरा गंज के इंद्रा नगर में। स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया। जिले में कुल मरीजों का आंकड़ा 13 हहुआ। इनमें से 2 एक्टिव, 9 स्वस्थ्य, 2 की मौत, CMHO सुधीर देहरिया ने की पुष्टि।