शामली में आज फिर 5 नए कोरोना पॉजिटिव, डीएम ने की पुष्टि

Bulletin 2020-06-18

Views 22

कैराना में रेंडम सेंपलिंग व कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों के क्लोज कॉन्टेक्ट के तीन व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिसके बाद प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। प्रशासन ने तीनों एरियो को हॉटस्पॉट बनाने के साथ ही रेंडम सैंपलिंग के निर्देश दिए। शामली जनपद में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं गुरुवार को शामली में 5 नये कोरोना पॉजिटिव केस मिले। डीएम जसजीत कौर ने जानकारी देकर बताया कि शामली में निकले 5 नए कोरोना पॉजिटिव केस में से दो कैराना क्षेत्र के है। जिनमें से एक कोरोना पॉजिटिव 26 वर्षीय युवक गांव बुच्चाखेडी निवासी है। जिसकी 15 जून को रेंडम सेंपलिंग हुई थी। इसके अलावा पिछले दिनों शामली में बर्तन व्यापारी की पत्नी कोरोना पॉजिटिव के क्लोज कॉन्टेक्ट में आई उसकी 37 वर्षीय बहन कैराना के टीचर कॉलोनी निवासी का भी सैंपल लिया गया था। उक्त महिला की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इनके साथ ही मोहल्ला आलकला निकट गुली बस्ती निवासी एक 70 वर्षीय महिला को 3 दिन पहले नजला खासी बुखार की समस्या होने के बाद पानीपत में भर्ती कराया थी। गुरूवार को पानीपत में महिला की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। कैराना क्षेत्र में एक दिन में कुल तीन कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा टीचर कॉलोनी निवासी महिला बुच्चाखेड़ी निवासी युवक को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं कोरोना पॉजिटिव 70 वर्षीय महिला को मेरठ मेडिकल के लिए भेज दिया गया है। एसडीएम देवेन्द्र सिंह ने बताया कि डीएम के निर्देश पर तीनों एरियो को हॉटस्पॉट बनाकर सील किया जा रहा है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS