जनपद शामली के कांधला इलाके में बुधवार को पांच नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से स्वस्थ विभाग सहित पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। राजकीय अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ बिजेंद्र ने बताया कि बुधवार को कांधला कस्बे में चार व क्षेत्र के गांव गंगेरू में एक कोरोना पॉजिटिव केस मिले है। जहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सीलिंग है सैनिटाइजर का कार्य शुरू कर दिया। साथ ही कोरोना पॉजिटिव मिलने वाले मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों को भी चिन्हित करने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है।