शामली के कांधला नगर के सब्जी व्यापारी की सैंपल रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पॉजिटिव युवक को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती करा दिया है। जबकि परिजनों को भी क्वारंटाइन कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सब्जी व्यापारी की दुकान व मोहल्ले को सैनिटाइज करा कर गली को सील कर दिया है। कस्बे के मोहल्ला घोलानान निवासी 28 वर्षीय युवक लक्ष्मी नारायण मंदिर के निकट सब्जी की दुकान कर सब्जी बेचने का कार्य करता है। 11 जुलाई को युवक को तेज, नजला जुखाम हो गया था। जिसके चलते युवक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर अपना सैंपल टेस्ट कराने के लिए भिजवा दिया था। मंगलवार को युवक की सैंपल रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई। जिसके चलते नगर में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंची और सुरक्षा की दृष्टि से युवक को पीपी किट के साथ कोविड-19 अस्पताल में भर्ती करा दिया है। जबकि परिजनों को भी सुरक्षा के चलते होम क्वारंटाइन करा दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम सब्जी व्यापारी के संपर्क में आने वाले लोगों को भी चिन्हित कर क्वॉरेंटाइन करने की तैयारी कर रही है। नगर में एक सब्जी व्यापारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर नगर वासियों में भी हड़कंप मचा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से सब्जी व्यापारी के गली को सील कर दिया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर बिजेंद्र का कहना है कि 28 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद युवक को कोविड-19 पताल में भर्ती करा दिया गया है। पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज कराया जा रहा है।