गुना मक्सी रेलवे लाइन डालने के बाद 72 साल बाद पहली बार इलेक्ट्रिक इंजन से साबरमती ट्रेन शाजापुर आई, अभी हाल ही में मक्सी शाजापुर गुना रेलवे लाइन का विद्युतीकरण का काम हुआ है। सोमवार को रेलवे के CRS ने रेलवे ट्रेक का दौरा किया था, उसके बाद आज इलेक्ट्रिक इंजन के साथ साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन आई, जिससे अब लोगों के समय में बचत होगी और प्रदूषण भी नहीं फैलेगा, क्योंकि पहले डीजल इंजन की गाड़ियां इस ट्रैक पर चलती थी।