लखीमपुर खीरी- सीतापुर-लखीमपुर रेलखंड पर विद्युतीकरण का काम पूरा हो गया है। सीआरएस ट्रायल से पहले कार्यदाई संस्था इस रेल प्रखंड पर इंजन ट्रायल किया है। शनिवार को सीतापुर रेलवे स्टेशन से 5:35 पर इलेक्ट्रिक इंजन ट्रायल के तौर पर लखीमपुर के लिए रवाना हुआ। इलेक्ट्रिक इंजन 6:15 पर लखीमपुर पहुंच गया। इस दौरान इलेक्ट्रिक इंजन की स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा की रही। कार्रदाई संस्था का पहला इंजन ट्रायल पूरी तरह से सफल रहा है। सीआरएस से पहले और भी इंजन ट्रायल किया जाएगा। दिसंबर माह में 8 से 10 दिसंबर के बीच सीआरएस ट्रायल कराने को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। इंजन ट्रायल इलेक्ट्रिक इंजन संख्या 31 751 बैग 9 से किया गया। इलेक्ट्रिक इंजन को लोको पायलट दिनेश कुमार और सहायक पायलट महेंद्र कुमार ने ट्रायल के तौर पर चलाया।