देवास शाजापुर संसदीय क्षेत्र के सांसद महेंद्र सोलंकी ने ट्रेन के स्टॉपेज को लेकर संसद में उठाई आवाज सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि इंदौर जबलपुर चलने वाली ओवरनाइट एक्सप्रेस का स्टॉपेज मेरे संसदीय क्षेत्र शुजालपुर में समाप्त कर दिया गया है। इसी तरह अहमदाबाद से वाराणसी से के बीच चलने वाली साबरमती एक्सप्रेस का स्टॉपेज शाजापुर से खत्म कर दिया गया जिसके कारण मेरे संसदीय क्षेत्र की जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रेल मंत्री से आग्रह करना चाहूंगा चाहता हूं कि शुजालपुर और शाजापुर मैं स्टॉपेज फिर से चालू हो।