शाजापुर में आज कांग्रेस कार्यकर्ता और शहर वासियों ने रेल रोको कार्यक्रम के तहत प्रदर्शन किया और एक विशाल रैली के रूप में शाजापुर शहर से होते हुए रेलवे स्टेशन पर पहुंचे यहां पर स्टेशन पर आई एक ट्रेन के सामने उन्होंने प्रदर्शन किया प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि शाजापुर से रेलवे के स्टॉपेज बंद होते जा रहे हैं जिसके कारण शहर वासियों को काफी परेशानियां आ रही है उन्होंने साबरमती इंटरसिटी सहित सभी लोकल ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग की इस दौरान विधायक प्रतिनिधि आशुतोष शर्मा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इरशाद खान युवक कांग्रेस अध्यक्ष जयंत सिकरवार कांग्रेस नेता राजवीर सिंह सिकरवार विनीत बाजपाई दीपक निगम सहित कई कांग्रेसी नेताओं ने यहां पर जमकर प्रदर्शन किया मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को रेलवे ट्रैक से हटाया और ट्रेन को रवाना किया