रामपुर के थाना कोतवाली क्षेत्र में जिला अस्पताल रोड पर रविवार को भीषण आग लग गई थी। जिसमे कोई जनहानि तो नही हुई थी लेकिन आसपास के लोगो का लाखो का नुकसान हुआ था। साथ ही गोदाम में रखा मेंथा आयल भी जल गया था। इस आग पर काफी समय कड़ी मशक्कत करने के बाद काबू पाया गया था। अब पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने मेंथा आयल गोदाम संचालक सहित 5 लोगो को एफआईआर में नामज़द किया है। जिन लोगो पर एफआईआर की गई है उनमें हसनेन, असलम,खलील,बबुआ अली और मुरशद अली शामिल है। एफआईआर में 285,338,427 ओर 436 धारा लगाई गई है।पुलिस अब इस पूरे मामले की विवेचना कर रही है।