रामपुर में के तिलक कालोनी में लगी कैमिकल के गोदाम में भीषण आग, आस पास के आधादर्जन मकान जलकर हुए रख 2 घण्टे बीतने के बाद भी नही बुझी आग। दमकल की 5 गाड़ियां मोके पर आग पर रेस्क्यू ओपरेशन प्रशासन का जारी। ज़िले में मची दहशत पुलिस प्रशासन से लेकर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर। मेंथा ओयल ओर विनाशयक केमिकल होने की आंशका लोग अपने घर से निकल कर भागे।