रामपुर में फसे नेपाल के लोगो की मदद की गई

Bulletin 2020-04-27

Views 2

सिंघ सेवक जत्था समिति व गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा जी (रजि) प्रबंधक कमेटी ने कोरोना संकट मे लाॅक डाउन की तिथि से एक माह से भी अधिक समय से प्रतिदिन गरीबों व जरूरतमंदों को राशन खाद्य सामाग्री का वितरण कर उनके खाने का इंतजाम कर रही है तहसील कंट्रोल रूम से प्राप्त सूचना के आधार पर बंधन मैरिज हॉल के पास निवासरत नेपाल के 40 व्यक्तियों को लगभग 8-9 दिन से प्रतिदिन राशन दिया जा रहा है तथा गवरमेंट प्रेस व बाबा दीप सिंह नगर मे निवासरत 12 से 15 लोगो को भी लगभग एक माह से राशन पहुंचाया जा रहा है। दिनांक 27 अप्रैल 2020 को भी प्रतिदिन की तरह राशन पहुंचाया गया तथा तहसील कंट्रोल रूम से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर वार्ड नं0 2, 3 व 21 के जरूरतमंद गरीबों को राशन पहुंचाने हेतु प्रतिदिन जो सूचना प्राप्त होती है उन्हें भी राशन पहुंचा दिया जाता है । गुरुद्वारे में भी जगह-जगह से जरूरतमंद गरीब लोग आते हैं उनके परिवारों को भी राशन की व्यवस्था की जा रही है। इस प्रकार लगभग 60-70 परिवारों को राशन पहुंचाया जा रहा है ।समिति राशन वितरण के समय लोगों से यह भी अपील कर रही है कि वह अपने घरों में सुरक्षित रहकर तथा माक्स लगाकर प्रशासन का सहयोग करे। समिति के समस्त पदाधिकारी/ मेमबरान प्रतिदिन रात्रि को राशन के पैकेट तैयार करते हैं तथा उन्हें अगले दिन जरूरतमंद गरीब लोगों के घर तक राशन वितरण कर रहे हैं। उक्त सामाजिक सेवा में प्रबंधक कमेटी व समिति के प्रधान दर्शन सिंह खुराना, गुरचरण सिंह आहूजा, त्रिलोचन सिंह वाधवा सेक्रेटरी, भूपेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह गोल्डी , राधेश्यामअरोड़ा , जसमीत सिंह विक्की ,पपिन्दर सिंह ,गुरदेव सिंह, अमरजीत सिंह, सुरेंद्र सिंह , हरीश अरोड़ा भाग ले रहे हैं

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS