देश मे फैली महामारी कोरोना के दौरान किये गए लॉक डाउन में जहां सेकड़ो तीर्थ यात्री कई धार्मिक स्थलों पर फंसे है, उन्हें और कई प्रान्तों में फंसे गरीब मजदूरों को सहायता करने के लिए मथुरा से अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा रजिस्टर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पाठक ने अपने तीर्थ पुरोहितों से अपील कर कहा है कि जिस तरह से कोरोना ने अपने पैर पसारे है, उसमें जनता के साथ गरीब मजदूर और तीर्थ यात्री जगह जगह तीर्थो में फंसे है। उनके लिए रहने के साथ खानपान और उनकी स्वास्थ्य की देखरेख की व्यवस्था की जाय, ताकि इस महामारी से उनके साथ अपने परिवार की भी रक्षा की जा सके और उन्होंने ये भी अपील की है कि इस संकट की घड़ी में हमको भी लोगो को मदद करने का मौका मिला है। जिसमे जिसपर जिस तरह की मदद हो जरूर करें और भारत मे आय कोरोना को मात देने में सबके सहयोग से सफल जरूर होंगे ।