चीन के साथ सीमा पर हुई झड़प में देश के जवानों के बलिदान से हर भारतवासी दुखी और व्यथित है. हालांकि हमारे जवान शहीद हुए लेकिन शहादत से पहले उन्होंने चीनी दुश्मनों के छक्के छुड़ा दिए .अब देश में जगह-जगह चाइनीज सामान के बहिष्कार की बात होने लगी है. बहुत सारे व्यापारिक संगठनों ने मिलकर यह निर्णय लिया है कि वे चीन में निर्मित सामान नही बेचेंगे.उधर सोशल मीडिया पर भी लगातार चीन के खिलाफ आंदोलन चल रहा है. यहां तक कि लोग भारतीय कंपनियों के उत्पादों और विदेशी उत्पादों की लिस्ट भी डाल रहे हैं ताकि भारतीय उत्पादों का ज्यादा से ज्यादा प्रचार हो. कुछ लोगों का तो चीन के प्रति आक्रोश इतना ज्यादा है कि 'चीनी' शब्द देखना या सुनना भी उन्हें गवारा नही. ऐसे लोगों की पत्नियों को सावधान रहना चाहिए कि कहीं वे रसोई घर में रखे चीनी के डिब्बे पर अपना गुस्सा न उतार दे.देखिये इस मुद्दे पर हमारे कार्टूनिस्ट सुधाकर का नज़रिया.