साइकिल चलाने से बचने के लिए नेता जी ने क्या निकाला उपाय, देखिए कार्टूनिस्ट सुधाकर का यह कार्टून

Patrika 2020-06-29

Views 110

देश में लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में हो रही बढ़ोतरी ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है. पेट्रोल- डीजल के भाव बढ़ने से न केवल सफर करना महंगा हो गया है, बल्कि माल भाड़ा भी बढ़ गया है. इससे हर एक वस्तु के दाम में भी बढ़ोतरी हो जाएगी. पेट्रोलियम उत्पादों की दामों में वृद्धि से जनता तो त्रस्त है ही, प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस भी इस मुद्दे को भुनाने में जुट गया है. राजस्थान में प्रदेश कांग्रेस ने पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी के विरोध में सोमवार को धरना प्रदर्शन का आयोजन किया. प्रदर्शन स्थल कांग्रेसी साइकिल तांगा और ऊंट गाड़ी में बैठ कर आए. इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अलावा मंत्रियों और विधायकों ने भी हिस्सा लिया. कार्यकर्ता तो साइकिल चलाकर आसानी से पहुंच गए मगर हमेशा शानदार लग्जरी गाड़ियों में सफर करने वाले बड़े नेता लोग के लिए साइकिल चलाना आसान काम नहीं रहा. आम जनता से जुड़े इस बड़े मुद्दे पर देखे कार्टूनिस्ट सुधाकर का नजरिया.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS