निर्दई बाप ने पत्नी के कुकर्मों की बेटी को दी सजा

Bulletin 2020-06-20

Views 11

अलीगढ़ के गांधी पार्क थाना क्षेत्र के यादव नगर में 17 जून की शाम को रात करीब 9:00 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि एक अज्ञात लड़की जिसकी उम्र लगभग 12 से 13 वर्ष है वह घायल अवस्था में है व् सड़क पर पड़ी है। उस सूचना पर तत्काल पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। डॉग स्क्वायड की टीम व् फॉरेंसिक विभाग की टीम के साथ आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। लड़की को जब मेडिकल कॉलेज भेजा गया तो उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मामले के निस्तारण के लिए टीम गठित कर दी। टीम द्वारा जांच के बाद आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किये गए और लड़की की शिनाख्त के प्रयास किए पुलिस को पता चला की पला फाँटक की अनीता नाम की एक महिला अपनी बेटी को तलाश कर रही है। जो शाम 6:00 बजे से गायब है। पुलिस ने जब उसकी शिनाख्त कराई तो वो उनकी बेटी ही निकली। जिसकी उम्र 13 वर्ष थी। पूरे मामले पर पुलिस ने धारा 302 में एक मुकदमा थाना गांधी पार्क में पंजीकृत किया और हत्या के खुलासे के लिए घटनास्थल से वादी के घर तक पूरे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। सीसीटीवी कैमरे में एक चीज देखने पर आई की मृतक सपना नाम की लड़की एक व्यक्ति के साथ सभी कैमरों में जाती दिखाई थी। जब सीसीटीवी से लिए गए फोटो को पहचान किया गया तो लड़की सपना के साथ जाने वाला उसका अपना पिता लोकेश  निकला।  पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसकी पत्नी अनीता  के कई लोगों से गलत संबंध है। इसी कारण उनको जगह-जगह मकान बदलकर रहना पड़ता है। मां का असर बेटी सपना पर भी आ रहा था। इससे दुखी होकर 17 जून की शाम को लगभग 6:00 बजे लोकेश अपने बेटी सपना को गोलगप्पे खिलाने के बहाने धनीपुर की तरफ ले गया और अंधेरा होने पर सुनसान जगह पर उसके सिर पर हथौड़े से जोरदार वार किया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS