देश में लॉकडाउन के नियमों को सख्ती से पालन करवाने के लिए पुलिस अब अलग अलग रस्ते अपना रही है। ताकि तफरी कर रहे युवको को अच्छे से लॉकडाउन का पाठ पढ़ा सके। कुछ ऐसा ही नजारा दिखा यूपी के वाराणसी में, जहां बिना कारण के सड़को पर घूम रहे युवको को पुलिस ने अनोखे रूप में लॉकडाउन का अर्थ समझाया। पुलिस ने युवक को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के लिए कहा और वही रस्ते में ३ लोगो को रोककर उन्हें भी आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाने के लिए कहा। यह अनोखी सजा उन्हें कोरोना वायरस के प्रति जागरूक भी करेगी और सतर्क भी।