कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र में बच्चे को मां से अलग करने वाला विलेन पिता पर लगाया बच्चा छीनने का आरोप। पत्नी ने रो-रोकर लगाई अपने अपराधी पति से बच्चे को बचाने की गुहार। पति-पत्नी के विवाद के बाद अलग हुए थे दोनों। शिकायत के बावजूद पुलिस पति पर नहीं कर रही कोई कार्रवाई। दर्जनों मुक़दमों में अभियुक्त है पति अमन वर्मा। सोशल मीडिया में पत्नी ने लगाई बच्चा दिलाने की गुहार।