मेरठ। एक दिन के बच्चे को नर्सरी से जा रहे दंपत्ति की कार का तेजगढी चौराहे पर एक्सीडेंट हो गया। बाहर निकल कर जब नदीम ने इसका विरोध किया तो एक्सीडेंट करने वाली कार से निकले युवक ने खुद को क्राइम ब्रांच का बताते हुए उस पर पिस्टल तान दी। कार क्षतिग्रस्त हो गई थी। लिहाज़ा दंपत्ति ने उससे उलझने की बजाय रिक्शा कर बच्चे को मेडिकल सेवा के लिये ले गये लेकिन चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। वह वापस आया तो मेडिकल थाना एसओ कुलवीर मय फोर्स के साथ पहुचे और उल्टे उसे ही हड़का दिया ।