मध्यप्रदेश के होशंगाबाद शहर से चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। यह एक हादसे का वीडियो है, जिसमें कार सामने से आ रही स्कूटी को रौंदती हुई चली जाती है। राहत की बात् यह है कि स्कूटी सवार शख्स और उसकी बेटी बाल-बाल बच जाते हैं। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कार और स्कूटी के बीच टक्कर इतनी तेज है कि स्कूटी सवार हवा में उछल जाता है और स्कूटी के मानो जैसे परखच्चे उड़ जाते हैं। कार अनियंत्रित होकर आगे निकल जाती है। हालांकि स्कूटी सवार घायल पिता कार का पीछा करता हुआ दिखाई देता है, लेकिन कार चालक भाग निकलता है। घटना में पिता-पुत्री को हल्की चोट आई हैं। लेकिन यह एक्सीडेंट का वीडियो रौंगटे खड़े कर देता है।