हरदोई: एक साइकिल और कार की टक्कर के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया और दो पक्ष आपस में भिड़ गए। जमकर लाठी-डंडे और सरिया चले। इस मामले में तीन लोग घायल हुए हैं। दोनों ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गिगियानी चौक निवासी विनय और विवेक पुत्रगण सुधीर वर्मा अपनी कार से घर की ओर जा रहे थे। कार जैसे ही बीआरसी कार्यालय के सामने पहुंची। तो विपरीत दिशा से आ रहे एक साइकिल सवार मट्ठा विक्रेता से टकरा गए। दोनों में विवाद होने लगा। इसी बीच मोहल्ला नेकोजयी निवासी जीशान खां पुत्र रजी अहमद उल्ला खान आ गए। उन्होंने साइकिल वाले का पक्ष लिया। और मामले ने तूल पकड़ लिया। जीशान, विवेक और विनय के बीच मारपीट होने लगी। लाठी-डंडे चले । दोनों ओर से संघर्ष शुरू हो गया। उपरोक्त तीनों व्यक्ति घायल हुए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस कार सवार युवकों को पकड़कर कोतवाली लाई।एक पक्ष ने विनय और विवेक के खिलाफ तहरीर दी है। जबकि दूसरे पक्ष की ओर से जीशान, हनीफ कुरैशी सहित 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा है।