शाहजहांपुर में उस समय सनसनी फैल गई जब मामूली विवाद को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने खूनी संघर्ष को दावत देते हुए जमकर चली लाठी मामला बीच-बचाव तक पहुंच जाने के बावजूद भी एक पक्ष ने निहत्थे पर बार कर दिया खाली हाथ होने के कारण एक आदमी घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल भेज दिया गया। अस्पताल में स्टेटमेंट के दौरान पीड़ित ने पूरी कहानी बयां कर दी। आपको बताते चलें शाहजहांपुर के थाना शेरा मऊ दक्षिणी के गांव आटा खुर्द मैं दो पक्षों का मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है। संघर्ष को लेकर लाठी फटकार ते हुए मौके का वीडियो वायरल हुआ है। फिलहाल पीड़ित का मेडिकल हो चुका है आगे की कार्रवाई मेडिकल के अनुसार थाना शेरा मऊ दक्षिणी पुलिस द्वारा की जा रही है मुलजिमों की धरपकड़ जारी है।