देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा सवा दो लाख को भी पार कर गया है.केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के तमाम प्रयासों के बावजूद यह वायरस थमने का नाम नहीं ले रहा है. वायरस को रोकने के लिए किया गया लॉक डाउन भी पूरी तरह प्रभावी नहीं हो पाया और सरकारों को अपनी आर्थिक मजबूरियों के चलते लॉक डाउन में धीरे धीरे छूट देनी पड़ी. जिसके बाद अब इस वायरस के तेजी से फैलने का खतरा और भी ज्यादा बढ़ गया है, क्योंकि बाजार में चहल-पहल शुरू हो गई है. दफ्तर खुल गए हैं और लोग अपनी पुरानी दिनचर्या की तरफ फिर से लौटने लगे हैं. ऐसी स्थिति में बिना वजह घर से बाहर निकलना खतरनाक साबित हो सकता है. लेकिन राजनीति की तो बात ही अलग है. नेताओं के लिए पार्टी से बाहर निकलना कभी-कभी फायदेमंद भी साबित हो जाता है. राज्यसभा चुनाव से कुछ ही दिन पहले गुजरात में कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे कई तरह की अटकलों को जन्म दे रहे हैं. सियासत के इन रहस्यमयी समीकरणों को दर्शा रहा है कार्टूनिस्ट सुधाकर का यह कार्टून