बदायूं। सड़क हादसे में घायल बच्ची की इलाज के दौरान देर रात मौत हो गई है। पूरा मामला शुक्रवार दोपहर का है। जहां तेज गति से आ रहे टाटा मैजिक ने बाइक सवार दंपती समेत बच्ची को रौंद दिया था। वहीं इस घटना में युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी वही बच्ची और मां को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं देर रात इलाज के दौरान बच्ची की भी दर्दनाक मौत हो गई है। पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बदायूं मुरादाबाद हाईवे पर लाल पेट्रोल पम्प के पास का है।