लखीमपुर खीरी:- पावर हाउस मितौली कस्ता फीडर पर तैनात लाइनमैन अमित कुमार निवासी टेमरा बीते 3 फरवरी को बिजली के खंभे पर लाइन का सुधार करते हुए अचानक झुलस जाने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया था।जिसकी रात में इलाज के दौरान म्रत्यु हो गई।