शामली के औद्योगिक क्षेत्र में विद्युत लाइन पर कार्य कर रहे एक लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई। लाइनमैन की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है, शामली के गांव खेडीकरमू निवासी जयबीर (45) कैराना तहसील क्षेत्र के कंडेला औद्योगिक क्षेत्र में 33/11 केवी थर्ड डिवीजन विद्युत उपकेंद्र पर लाइनमैन के रूप में तैनात था। बताया जा रहा है कि शनिवार शाम वह औद्योगिक क्षेत्र में विद्युत लाइन पर कार्य कर रहा था। इसी दौरान करंट लगने से लाइनमैन गंभीर रूप से झुलस गया। इसके बाद लाइनमैन को उपचार हेतु शामली के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया, मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।