कांधला पुलिस ने गश्त के दौरान दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है पकड़े गए चोरों के कब्जे से कांधला पुलिस ने एक चोरी की बाइक ,दो चाकू बरामद किए हैं। पुलिस ने पकड़े गए चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है दरअसल गुरुवार की देर रात कांधला पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से गंगेरू मार्ग पर गश्त कर रही थी, गश्त के दौरान पुलिस को दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए, पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो भागने लगे, पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया और थाने ले आई। पुलिस पूछताछ में दोनों शातिर चोरों ने बताया कि वह रात के अंधेरे में चोरी करते हैं। पुलिस ने दोनों शातिर चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।