पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने वीडियो जारी कर लोगों से एक खास अपील की है। ताई ने कहा कि आज सभी पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी हमारे लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम भी एक लड़ाई लड़ सकते हैं। आने वाले सोमवार को हम रुद्र पाठ या महामृत्युंजय मंत्र का जाप कर सकते हैं। अगर दोनों नहीं कर पाए तो अहिल्या माता का स्मरण करते हुए अपने देव का जाप कर सकते हैं। और उनसे प्रार्थना करें कि कोरोना से हम सभी को सुरक्षित रखें।