सुमित्रा महाजन ने झाड़ू लगाने से किया इनकार, कहा शहर पहले से ही साफ है

Bulletin 2019-10-25

Views 24

लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष और इंदौर की सांसद रही श्रीमती सुमित्रा महाजन ने आज उनके ही एक संगठन के कार्यक्रम में झाड़ू लगाने से इनकार कर दिया। दरअसल सुमित्रा महाजन का एक संगठन महानगर विकास परिषद  इंदौर में धनतेरस पर मंदिरों की सफाई करता  है। हर बार इसमें श्रीमती महाजन शामिल होकर सफाई कार्य में शामिल होती है। इस बार भी ये कार्यक्रम रखा गया था। शहर के राजबाड़ा के लक्ष्मी मंदिरपर जब यह कार्यक्रम शुरू हुआ तो पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ने यह कहकर झाड़ू उठाने से इंकार कर दिया कि मैं आज झाड़ू नहीं उठाऊंगी। क्योंकि शहर पहले से ही साफ है अब इसकी जरूरत नहीं है ।इस अवसर पर वर्तमान सांसद शंकर लालवानी महापौर मालिनी गौड़ के अलावा अनेक पार्षद और बीजेपी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS