शहर में लॉकडाउन से नहीं बन सकती बात, जरूरी है सावधानी: सुमित्रा ताई

Bulletin 2020-07-14

Views 52

कोरोना का हॉटस्पॉट बन चुके इंदौर शहर में एक बार फिर कोरोना का कहर बढ़ता नजर आ रहा है। प्रशासनिक स्तर पर जहां कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कवायद की जा रही है, वही लोगों से भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो करने की अपील की जा रही है। इसी कड़ी में पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने भी इंदौर के लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और कोरोना के प्रति जागरूकता दिखाने की अपील की है। शहर की ताई सुमित्रा महाजन का कहना है कि घर से बाहर निकलने से पहले सभी को 10 बार सोचना चाहिए कि बेहद आवश्यक हो तभी बाहर निकलें। क्योंकि किसी भी एक व्यक्ति की एक गलती की वजह से 10 लोगों को परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। 56 दुकान पर लग रही भीड़ का जिक्र करते हुए ताई ने कहा कि जरूरी नहीं है कि 56 दुकान पर बैठकर ही कचोरी खाई जाए उन्होंने कहा कि लॉकडाउन से बात नहीं बनेगी, हर व्यक्ति को अपने स्तर पर ही सुरक्षित रहने के संबंध में निर्णय लेना होगा क्योंकि लॉक डाउन की वजह से जीवन नहीं चल सकता बल्कि सावधानी से ही जीवन को चलाना आवश्यक है। इसलिए जरूरी है कि सभी इस बारे में गंभीरता से सोचें और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें। गौरतलब है कि इंदौर में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए इंदौर में फिर से लॉक डाउन लगने के कयास लगाए जा रहे हैं, हालांकि प्रशासन द्वारा फिलहाल किसी भी तरह के लॉकडाउन से इनकार किया गया है लेकिन साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि हालात नहीं समझे तो लॉक डाउन की दिशा में गंभीरता से विचार करना पड़ेगा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS