दिल्ली चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया। मतदान के बाद आये सभी एग्जिट पोल्स के मुताबिक दिल्ली में एक बार फिर आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। लगभग सभी एग्जिट पोल आम आदमी को40से ऊपर सीट दे रहे हैं,हालाँकि भाजपा आम आदमी पार्टी और कांग्रेस तीनों ही पार्टियों के नेता अपनी अपनी पार्टियों की सरकार बनने के दावे कर रहे हैं। इस बार दिल्ली चुनाव में लोकल मुद्दों के साथ ही एनआरपी और सीएए जैसे अन्य मुद्दे भी गूंजे। अब देखना है कि दिल्ली के मतदाताओं ने किन मुद्दों को प्राथमिकता देकर वोट किया है। बहरहाल दिल्ली का चुनावी ऊंट किस करवट बैठता है ये11फरवरी को ही स्पष्ट हो सकेगा देखिये इस मुद्दे पर कार्टूनिस्ट सुधाकर का दृष्टिकोण