बस कुछ ही घंटों के बाद Delhi Election के नतीजे आने वाले हैं। रुझान में BJP को 20, Aam Admi Party को 50 और Congress को एक भी सीट नहीं मिलती हुई दिखाई दे रही है। गौरतलब है कि अधिकतर एग्जिट पोल बीजेपी को 15 सीटों से नीचे और कांग्रेस को 0 सीट दिखा रहे थे। 2019 लोकसभा चुनावों में बीजेपी को प्रचंड जीत मिली थी, लेकिन उसके बाद हुए कई राज्यों के चुनावों में उसे हार का ही सामना करना पड़ा। दिल्ली की अगर बात करें तो पिछला विधानसभा चुनाव साल 2015 में हुआ था। उस चुनाव में AAP को 67 सीटों पर जीत मिली हुई थी और बाकी 3 सीटें भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खाते में गई थीं।