Delhi Election | दिल्ली का दंगाल: 11 फरवरी को पता चलेगा जनमत किसका करेगा मंगल

Patrika 2020-04-07

Views 17

दिल्ली विधानसभा चुनाव ( Delhi Assembly Elections 2020 ) की तारीखों ( Dates ) का इलेक्शन कमीशन ( Election Commission ) ने ऐलान कर दिया है। दिल्ली में 8 फरवरी ( 8 February ) को वोटिंग होगी, 11 फरवरी ( 11 February ) को नतीजे आएंगे। 14 जनवरी ( 14 January ) को नोटिफिकेशन ( Notification ) जारी होगा. नामांकन की आखिरी तारीख 21जनवरी ( 21 January ) है. बता दें कि ऐलान के साथ दिल्ली में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। तारीखों का ऐलान करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि दिल्ली में 6 जनवरी, 2020 ( 6 January 2020 ) तक कुल 1,46,92,136 वोटर ( Voters ) हैं, जो अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। दिल्ली की कुल 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग के लिए 13,750 पोलिंग बूथ ( Polling Booth ) बनाए जाएंगे। कुल 2689 जगह पर वोटिंग ( Voting ) होगी, चुनाव व्यवस्था में कुल 90 हजार कर्मचारी लगाए जाएंगे। मीडिया मॉनिटरिंग टीमें भी बनाई जाएंगी। दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी को खत्म हो रहा है। बता दें कि दिल्ली में पिछला विधानसभा चुनाव ( Vidhan Sabha Election) साल 2015 में हुआ था. उस चुनाव में आम आदमी पार्टी को दिल्ली विधानसभा की 70 में से 67 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. बाकी 3 सीटें बीजेपी के खाते में गई थीं। चुनाव आयोग के मुताबिक चुनाव का नोटिफिकेशन 14 जनवरी को जारी होगा और नामांकन की आखिरी तारीख है 21 जनवरी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS