Delhi Election Results 2020:दिल्ली चुनाव रिजल्ट- Tweetपर ट्रोल हुएManoj Tiwari

Patrika 2020-04-17

Views 6

8फरवरी को दिल्ली में मतदान( Delhi Election Result 2020 )के बाद से ही भाजपा के सभी नेता एग्जिट पोल्स( Exit Poll )को नकार रहे थे। एग्जिट पोल में आप पार्टी( AAP Party )को बहुमत मिलने पर भी नेताओं के तेवर कम नहीं हुए थे। उसी दिन शाम को भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी( Manoj Tiwari )ने एक ट्वीट( Tweet )किया था और कहा था कि सभी एग्जिट पोल फेल साबित होंगे। भाजपा को48सीटों के साथ बहुमत मिलेगा। उन्होंने यह भी चैलेंज किया था कि मेरे इस ट्वीट को संभाल कर रखिएगा। रिजल्ट के दिन काम आएगा। अब जब रिजल्ट आ चुका है। एक बार फिर आप को बहुमत यहां मिल चुका है। दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर मौका दिया है। भाजपा के राष्ट्रवाद पर यहां केजरीवाल का काम भारी पड़ा। इन सबके बीच अब मनोज तिवारी सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। दिल्ली में48सीटें जीतने का दावा करने वाले मनोज तिवारी को ट्वीटर पर ट्रोल किया जा रहा है। सोशल मीडिया के इस प्लेटफॉर्म पर इस वक्त तक सैकड़ों मीम उनके इस ट्वीट पर बन चुके हैं। मनोज तिवारी की तस्वीरों पर भी मीम बनाए जा रहे हैं। फिलहाल भाजपा के ये नेता ट्वीट का जवाब नहीं दे रहे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS