जनपद शामली के झिंझाना क्षेत्र के गांव जिजौला में ग्रामीणों द्वारा पुलिस पार्टी पर पुष्प वर्षा की व कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सभी पुलिस कर्मियों को मास्क,सेनिटाइजर, गलावज़, डेटोल सेविलोन साबुन, वितरित किये व उनके भी बेहतर स्वास्थ्य की कामना की। क्षेत्र के गांव जिजौला में शाम के समय जैसे ही पुलिस पार्टी ने भृमण हेतु गांव में गश्त शुरू किया तो ग्रामीणों ने अपनी छतों के ऊपर से फूलों की बारिश की व समस्त पुलिस पार्टी को कोरोना संक्रमण से बचाव के के लिए मास्क, सेनिटाइजर, गलावुज़, व डेटोल सेविलोन साबुन भी भेंट की व स्थानीय पुलिस की बेहतरीन पुलिसिंग की प्रशंशा की। ग्रामीणों ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने बिना 188 की कार्यवाही किये ही लोगों से अपील व गस्त के दम पर ही लोक डाउन को सफल बनाया हुआ है। किसी के साथ मारपीट या कोई अभद्र व्यवहार सामने नही आया है। और क्षेत्र के गरीबो को राशन भी वितरित कर रही है। पुलिस चौकी इंचार्ज रविन्द्र कुमार सब इंस्पेक्टर मोहम्मद नफीस, सब इंस्पेक्टर लोकेश गौतम व समस्त पुलिस स्टाफ एक बेहतर ताल मेल के साथ क्षेत्र को संभाले हुए है। पुलिस को सम्मानित करने व आवश्यक सामान वितरित करने वाले लोगों ने सोशिअल डिस्टेंस का पालन करते हुए ग्रामीण आमिर हसन, शाकिर, कारी नसीम आदिल, जमात अली, आदि ने भाग लिया।