गोंडा देशभर में कोरोना महामारी के बीच शासन प्रशासन के कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे सफाई कर्मचारी अपनी ड्यूटी पूरी तन्मयता से के साथ कर रहे हैं। इस समय जहां लॉक डाउन में लोग अपने घरों में कैद है। वही कोरोना योद्धा के रूप में इस महामारी से बचाने के लिए शहर की सफाई कर रहे कर्मचारियों को सिंधी समाज के तत्वाधान में सावन कृपालु रूहानी मिशन के द्वारा फूलों की बरसात कर नोटों की माला पहनाकर सम्मानित किया गया। मुख्यालय के मालवीय नगर कॉलोनी में सफाई करने पहुंचे कोरोना योद्धाओं पर अपने छतों से फूलों की बरसात कर लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए करीब आधा दर्जन सफाई कर्मचारियों को नोटों की माला पहनाकर तालियों की गड़गड़ाहट के बीच उन्हें सम्मानित किया। वायरस से जंग को लेकर कर्मचारियों की निष्ठा व लगन को देखते हुए लोगों ने कहा वर्तमान समय में इस वायरस के डर से अपने घरों में कैद है। तब हमारे सफाई कर्मचारी सड़कों पर निकलकर पूरे दिन शहर की साफ सफाई करने में जुटे रहते हैं। इन्हीं की कड़ी मेहनत और लगन के चलते आज हम सुरक्षित हैं। इसीलिए हम कॉलोनी वासियों ने यह निर्णय किया की इनके उत्साहवर्धन के लिए हम लोगों को भी आगे आना चाहिए ताकि इनका उत्साह बना रहे। इस संबंध में सावन कृपाल रूहानी मिशन के अध्यक्ष अनिल कालानी ने बताया कि आज मिशन की तरफ से इन सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया है। इसमें पूरे कॉलोनी वासियों का सहयोग रहा कहा कि इन लोगों का सेवा भाव संकट की इस घड़ी में सराहनीय रहा है। जब हम लोग अपने घरों में बैठे रहते हैं तब यह लोग बाहर निकल कर सड़कों व नालियों की साफ सफाई करते हैं।