गोंडा उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गोण्डा पहुंचकर जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मूल्यांकन व परीक्षा केंद्र फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय इंटर कालेज में हो रही बोर्ड परीक्षा का एक-एक कमरों का निरीक्षण कर वह काफी संतुष्ट दिखे। इसके बाद उन्होंने विद्यालय स्थित बोर्ड कॉपी के संकलन कक्ष का बारीकी से जायजा लिया तथा सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने के निर्देश दिये, इसके बाद उन्होंने राजकीय बालिका इंटर कालेज व गांधी विद्यालय रेलवे कालोनी का निरीक्षण किया। सीएए पर पत्रकारों के सवाल पर कहा कि सीएए पर सरकार कहीं भी फेल नहीं रही कुछ लोगों द्वारा कुचक्र गढ़ा गया था। जब कश्मीर में धारा 370 वह 35a समाप्त हो गई। विपक्षी द्वारा दुष्प्रचार करने का कुचक्र रचा गया था जिसमें वह आंशिक रूप से सफल हुए। दिल्ली दंगे पर उन्होंने कहा कि जैसे कश्मीर में कोई बाहरी मेहमान पहुंच जाता तो कश्मीर में दंगा शुरू कर देते थे उसी तरह उन्होंने कहा था कि अमेरिका के राष्ट्रपति आये थे यह देश की इज्ज़त का सवाल था न ऐसी हिंसा में जनप्रतिनिधि शामिल हों। उन्होंने कहा कि ऐसी कुछ विघटनकारी शक्तियां हैं जो नकारात्मक सोच रखती है लेकिन चाहे केंद्र की सरकार हो या प्रदेश हो उनके मंसूबे को सफल नहीं होने देंगी। सोनिया गांधी द्वार अमित शाह के इस्तीफे और आर पार वाले बयान पर पलटवार करते हुए गृह मंत्री अमित शाह को उन्होंने कुशल नेतृत्व वाला नेता बताया। उन्होंने गरिमा पूर्ण तरीके से राम मंदिर निर्माण, धारा 370 को हटाया,और ट्रिपल तलाक वापस कराया है।