झाँसी। बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन बनाने के उद्देश्य को पूरा करने के क्रम में आज झांसी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिसकी जानकारी आईजी रेंज सुभाष बघेल ने पत्रकारों को देते हुए बताया कि एक विद्यालय में परीक्षा के दौरान नकल करा रहे पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस को तलाशी के दौरन एक लेपटॉप और चार मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा के दौरान नकल कराने के लिए यह गिरोह सोशल नेटवर्किंग एप वाट्सप और हाइक मैसेंजर एप का इस्तेमाल किया करते थे। पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।