शामली। थाना आदर्शमंडी क्षेत्र के गांव सिलावर में घुडचढी के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई। युवक को निजी हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उसको चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आदर्शमंडी थाना क्षेत्र के गांव सिलावर निवासी सागर पुत्र संजू घुडचढी का कार्यक्रम चल रहा था। ़बताया जाता है कि रात्रि करीब साढे 10 बजे गांव के ही गुल्लू पुत्र सुरेन्द्र द्वारा शराब के नशे में धुत होकर हर्ष फायरिंग की गई, जिसमें घुडचढी में घोडी की सवारी कराने वाले युवक सोनू पुत्र मलखान को गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को गोली लगने से घुडचढी में अफरा तफरी मच गई और उसको आनन फानन में शामली के निजी हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां देर रात्रि चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची आदर्शमंडी पुलिस ने युवक के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही परिजनों ने गुडडू को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर दी है।