झांसी के पूछ गांव में हर्ष फायरिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि यह वीडियो 20 नवंबर का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पूछ गांव में फलदान कार्यक्रम चल रहा था इसी दौरान एक वृद्ध द्वारा हर्ष फायरिंग की गई। हर्ष फायरिंग का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वही सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होते ही पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। वही मोंठ पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ प्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से पता चला है कि यह वीडियो पूँछ गांव का बताया जा रहा है। पुलिस को निर्देशित कर दिया गया है जल्द ही मामले की खोजबीन करके उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।