जनपद शामली में दौरान झिंझाना चौसाना पुलिस ने लाखों की स्मैक सहित दो तस्करों किया गिरफ्तार । पकड़ी गई स्मैक की कीमत दस लाख रुपये बताई जा रही है। झिंझाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान 10 लाख कीमत की 100 ग्राम स्मैक बरामद की तथा दोअभियुक्त गिरफ्तार किए। सोंमवार को पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल शामली व अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान गश्त में चेकिंग संदिग्ध वाहन व्यक्ति व क्लास वंचित इनामीअभियुक्त गण के अनुपालन में क्षेत्रीय अधिकारी कैराना प्रदीप कुमार सिंह व प्रभारी निरीक्षक झिंझाना प्रमोद कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व चौसाना चौकी प्रभारी रविंद्र कुमार द्वारा पुलिस टीम तैयार की गई चौकी प्रभारी चौसा ना रविंद्र कुमार पुलिस ने टीम के साथ ऊन तिराहा चौसा ना बिडोली रोड थाना झिंझाना जनपद शामली पर चेकिंग करते हुए बिडोली की तरफ़ से एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति आते दिखाई दिए जिन को रुकने का इशारा किया तो हड़बड़ा कर भागने का प्रयास करने लगे भागने का मौका दिए बिना पुलिस ने धरदबोचा दोनों व्यक्ति ने अपना इकराम दूसरे ने अपना नाम हारुन निवासी ग्राम ओदरी थाना झिंझाना शामली बताया है दोनों की तलाशी ली गई तो दोनों व्यक्तियों के पास से 50 50 ग्राम कुल 100 ग्राम स्मैक करीब ₹10 लाख रुपये की बरामद हुई इस संबंध में थाना चौकी पर मुकदमा अपराध संख्या 90/ 2 धारा एनडीपीएस एक्ट बनाम इकराम पुत्र लियाकत निवासी ग्राम औदरी थाना झिंझाना जनपद शामली में मुकदमा अपराध संख्या 91 / 2020 धारा 8 / 21 एनडीपीएस अभियुक्त गण के अपराधिक इतिहास की जानकारी एकत्र की जा रही है।