अमेठी: सपा विधायक ने पूरी विधानसभा को तीन दिनों में करवाया सेनीटाइज

Bulletin 2020-04-13

Views 21

जनपद के गौरीगंज सदर से सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने अपने निजी पैसों से तीन दिन के भीतर अपनी पूरी विधानसभा को सेनीटाइज करवाया है और इसी के साथ उत्तर प्रदेश में गौरीगंज पहली ऐसी विधानसभा बन गई जो पूर्ण रूप से सेनीटाइज हो गई है। विधायक द्वारा अपने निजी पैसों से शुरू कराए गए इस कार्य की क्षेत्र में लोग सराहना कर रहे हैं। विधायक ने बताया कि हमने पूरे विधानसभा क्षेत्र को सेनीटाइज करने का संकल्प लिया था। लाॅकडाउन के नियमों का पूरा पालन करते हुए अमेठी जनपद में कोई कोरोना से कोई प्रभावित न होने पाए, कोई मौत न होने पाए, इसका हमने और हमारे साथियों ने संकल्प लिया। रात दिन सब काम कर रहे हैं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है। विधायक ने बताया कि लाॅकडाउन का ध्यान रखकर पूरे गौरीगंज के एक-एक गली मोहल्लों को सैनेटाइज कराया गया। उन्होंने बताया कि गांव, गली और कस्बे के साथ हवेली से झोपड़ी तक और सरकारी कार्यालय से लेकर प्राइवेट कार्यालय तक, सब को सौ फीसदी सेनिटाईज़ करवा दिया गया है। विधायक ने कहा इस समय सब लोग लाॅकडाउन के नियमों का पालन करते हुए जरूरतमंदो की मदद करें। देश संकट में है इसलिए राजनीति से ऊपर उठकर काम करें. अगर हमारे विधानसभा में लोग नहीं बचेंगे तो हम घर में जी कर क्या करेंगे। विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि मैं दावे के साथ कह सकता हूं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS