बिल्हौर विधानसभा की सपा नेत्री श्रीमती रचना सिंह किसान धान केंद्र ना खोलने को लेकर धरने पर बैठी

Bulletin 2020-12-03

Views 0

बिल्हौर विधानसभा की सपा नेत्री श्रीमती रचना सिंह ग्राम विषधन में सरकारी धान क्रय न खुलने के बिरोध में किसानों के हक की लड़ाई लड़ने के लिए तथा सरकार व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किसान के साथ सौतेला पन व्यवहार के बिरोध में सैकड़ों किसान व महिलाओं के साथ बैठी अनिश्चितकालीन धरने पर। सपा नेत्री ने बताया की किसान अपनी खून पसीने सें कमाई गयी धान की फसल कों सरकारी धान क्रय केंद्र न खुलने की वजह से सरकारी रेट 1865 रुपए प्रति कुंतल के बावजूद बिचौलिए को 1000-1100 रुपए में बेचने कों मजबूर है। धान केंद्र खोलने को लेकर कई बार किसानों के साथ जिलाधिकारी महोदय सें शिकायत व ज्ञापन देने के बावजूद भी केन्द्र नहीं खोला गया। आज हम किसानों के सरकारी धान क्रय केंद्र न खोले जाने तक अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने कों मजबूर हुए।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS