जनपद शामली के कस्बा कैराना नगर में शाम के समय लाॅक डाउन का पालन कराने के लिए गई पुलिस के साथ आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए हाथापाई कर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने सभी का शांतिभंग की आशंका में चालान कर सक्षम न्यायालय में पेश कर दिया है। जनपद शामली के कस्बा कैराना नगर में शनिवार की देर शाम करीब 9:30 बजे एसआई अजय कसाना व हेड कांस्टेबल मोहम्मद कामिल नगर के मोहल्ला छड़ियां में कुछ युवकों द्वारा लाॅक डाउन का उल्लंघन किये जाने की सूचना पर पहुंचे थे। पुलिसकर्मियों द्वारा आरोपियों को घरों में जाने की हिदायत दी गई, तो कुछ आरोपियों ने पुलिस के साथ गाली गलौज करते हुए हाथापाई कर दी थी। सूचना पर सीओ प्रदीप सिंह व कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये थे। जिसके बाद पुलिस ने 10 अराजक तत्वों को हिरासत में ले लिया था। रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों मोहम्मद नवेद, सुलेमान, मोहम्मद कासिम, मोहम्मद दानिश, फैसल, मोहम्मद फरहान, अमन, साहिल, सारिक व सरफराज निवासीगण मोहल्ला छड़ियान थाना कैराना का शांति भंग की आशंका में चालान कर दिया हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को सक्षम न्यायालय में पेश कर दिया हैं।