कैराना। नाबालिग युवती को बहला फुसलार भगा ले जाने के मामले में नामजद अभियोग दर्ज होने के बाद भी पुलिस आजतक न तो नाबालग को बरामद कर पायी और नही आरोपियों को गिरफतार कर पायी। पीडित परिवार ने निराश होकर पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर युवती को बरामद कराने की गुहार लगाने के साथ ही आरोपियों की गिरफतारी की मांग की है। क्षेत्र के एक गांव निवासी पीडित पिता ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया था कि वह 3 मार्च के सायं किसी कार्य से घर से बाहर गया हुआ था। आरोप है कि इसी दौरान गांव के ही दबंग युवक बिलाल मुकरिम ने एक युवती व तीन अज्ञात युवकों के सहयोग से उसकी नाबालिग युवती को बहला फुसला लिया और उसे अपने संग ले गये।पीडित ने बतया कि इस दौरान युवती सोना के कीमती आभूषणों के साथ 27 हजार रूपये की नकदी भी लेकर गयी है। आरोपितों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज होने के चार दिन बाद भी अभी तक पुलिस के हाथ खली हैं। परिजनों को अंदेशा है कि कहीं उनकी पुत्री के साथ दबंग लोग कोई अनहोनी न कर दें। पीडित कोतवाली के चक्कर काटकर थक चुके हैं और पुलिस लगातार आश्वासन देती चली आ रही है।