After Uttar Pradesh, the 20 most corona affected areas of Delhi have also been sealed. Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia said that 20 corona hotspots in Delhi were sealed. Important items will be delivered door to door at these places. Earlier, Kejriwal government has also made the mask mandatory in Delhi. Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal gave this information by tweeting.
उत्तर प्रदेश के बाद दिल्ली के भी 20 सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित इलाकों को सील कर दिया गया है. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली में कोरोना के 20 हॉटस्पॉट को सील किया गया. इन जगहों पर जरूरी सामानों को डोर टू डोर पहुंचाया जाएगा. इससे पहले केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में मास्क को भी अनिवार्य कर दिया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
#Coronavirus #IndiaLockdown #UPSeal #DelhiSeal