The corona virus crisis is constantly increasing in the country. Meanwhile, the lockdown period of 21 days is also over. Many state governments have appealed to extend this period, on which the Center has to take a decision. But before this, many states have worked to seal the hotspots of the corona virus case so that the corona does not spread in any way. First Uttar Pradesh did this, then by night, Delhi and Madhya Pradesh were also announced.
देश में कोरोना वायरस का संकट लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच 21 दिनों के लॉकडाउन की अवधि भी खत्म होने को है. कई राज्य सरकारों की ओर से इस अवधि को बढ़ाने की अपील की गई है, जिसपर केंद्र को फैसला लेना है. लेकिन इससे पहले कई राज्यों ने अपने यहां कोरोना वायरस के केस के हॉटस्पॉट बनी जगहों को सील करने का काम किया है, ताकि किसी तरह से कोरोना फैल ना पाए. सबसे पहले उत्तर प्रदेश ने ऐसा किया, फिर रात होते-होते दिल्ली और मध्य प्रदेश की ओर से भी ऐलान कर दिया गया.
#Coronavirus #IndiaLockdown #UPSeal #DelhiSeal