पूरे देश में Yogi Model of Lockdown। Uttar Pradesh के 15 जिलों के बाद Delhi में भी 20 hotspots seal

Patrika 2020-04-09

Views 2

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)के बाद दिल्ली (Delhi) के भी 20 सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित (corona infected place in city) इलाकों को सील कर दिया गया है. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (mansih sisodiya) ने बताया कि दिल्ली में कोरोना के 20 हॉटस्पॉट (20 hotspots) को सील किया गया. इन जगहों पर जरूरी सामानों को डोर टू डोर (dor to dor delivery) पहुंचाया जाएगा. इससे पहले केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में मास्क (mask compulsory) को भी अनिवार्य कर दिया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'चेहरे पर मास्क पहनने से कोरोना वायरस के प्रसार को काफी हद तक कम किया जा सकता है. इसलिए, यह फैसला लिया गया है कि घर से बाहर निकलने के लिए चेहरे पर मास्क अनिवार्य होंगे. क्लॉथ मास्क भी मान्य होंगे।
उत्तर प्रदेश के पंद्रह जिलों (15 districts )में उन क्षेत्रों को हॉट स्पॉट के रूप में चिह्नित किया गया है, जहां छह या उससे अधिक संक्रमित मरीज मिले हैं। उत्तर प्रदेश सरकार इस बात को लेकर समीक्षा कर रही है कि लॉकडाउन 15 अप्रैल को खोल दिया जाए या आगे बढ़ाया जाए।
दोनों ही राज्यों के इन इलाकों में कोई घर से बाहर तक नहीं निकल सकता है। इस दौरान यहां कर्फ्यू (curfey) जैसा प्रतिबंध रहेगा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के तीन जिलों इंदौर, भोपाल और उज्जैन (Indor, Bhopal, Ujjain) की सीमाएं भी सील कर दी गई हैं। कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए देश भर में लॉकडाउन चल रहा है। तब्लीगी जमातियों की वजह से अचानक संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने से स्थिति खराब हो गई।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS