Delhi में 20, UP में 103 Hotspots सील, दिल्ली में Mask अनिवार्य

Webdunia 2020-04-09

Views 15

दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में कोविड​​-19 से अत्यधिक प्रभावित 20 इलाकों को सील कर दिया है और घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोविड-19 को फैलने से रोकने के उपायों पर चर्चा करने के लिए वरिष्ठ मंत्रियों और दिल्ली सरकार के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की।

केजरीवाल ने उच्च स्तरीय बैठक के बाद ट्वीट किया, ‘चेहरे पर मास्क लगाने से काफी हद तक कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को कम किया जा सकता है, इसलिए यह फैसला किया गया है कि घर से बाहर कदम रखने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए मास्क लगाना आवश्यक होगा। कपड़े का मास्क भी उपयोग में लाया जा सकता।’

इस बैठक में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे। उन्होंने बैठक के बाद कहा कि बिना मास्क लगाए घर से बाहर निकलने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सिसोदिया ने ही राष्ट्रीय राजधानी में कोविड​​-19 से अत्यधिक प्रभावित 20 इलाकों को सील किए जाने की घोषणा की।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS